कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी के कार्यालय पर मई दिवस

मई दिवस के अवसर पर हिन्दोस्तान की कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी कार्यालय पर सुबह-सुबह पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 1मई 2012को मई दिवस मनाया।

मई दिवस के अवसर पर हिन्दोस्तान की कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी कार्यालय पर सुबह-सुबह पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 1मई 2012को मई दिवस मनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत में एक वरिष्ठ महिला कामरेड ने लाल झंडा फहराकर मई दिवस के शहीदों को सलामी दी, उसके साथ ही इंकलाब जिन्दाबाद!, मई दिवस के शहीदों को लाल सलाम!, शिकागो के शहीदों को लाल सलाम!, हम हैं इसके मालिक, हम हैं हिन्दोस्तान, मजदूर किसान औरत और जवान!,देश की दौलत पैदा करने वालों को देश का मालिक बनना होगा!, संगठित हों हुक्मरान बनों और समाज को बदल डालो!, पूंजीवाद और पूंजीपति वर्ग का राज मुर्दाबाद!, मजदूरों और किसानों का राज स्थापित करने के उद्देश्य के इर्द-गिर्द एकजुट हों! के नारे लगाये गये।

कम्युनिस्ट ग़दर के साथी ने कहा कि 2012 के ऐसे हालात में हम मई दिवस मना रहे हैं जब हिन्दोस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मजदूर अपने अधिकारों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और पूंजी और श्रम की लड़ाई बहुत तेज हो रही है। अमरीका, चीन जैसे देश में भी सैंकड़ों-हजारों लोग सड़कों पर उतर कर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि माक्र्स ने कहा था कि श्रमजीवी वर्ग ही पूंजीवाद का कब्र खोदेगा इस बार पर हमको हटल विश्वास करना चाहिये। सभी मजदूरों को अपनी सांझी मांग के इर्द-गिर्द एकजुट होकर पूंजीपतियों से राज्य सत्ता छीन कर मजदूरों को अपने हाथों में लेनी होगी, यही एक मात्र रास्ता है मजदूरों और किसानों के उध्दार का।

लोगों को संबोधित करने में कई नौजवान कामरेडों ने भी अपनी बात रखी और मई दिवस के शहीदों को श्रध्दांजली अर्पित की।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *