मज़दूर एकता कमेटी के संवाददाता की रिपोर्ट
6 जनवरी, 2025 को असम के दीमा हसाओ जिले में एक कोयला खदान में पानी भर जाने से 9 मज़दूर ज़िंदा दफ़न हो गए। मात्र 4 मज़दूरों के शवों को निकाला जा सका है। ये मृतक मज़दूर असम और पश्चिम बंगाल के हैं। कोयले की खदान में पानी भर जाने से कोयला निकालते हुये मज़दूर फंस गए जबकि 25 मज़दूर समय रहते बाहर निकल गए।
आगे पढ़ें