महाराष्ट्र सरकार ने ठाणे जिले में 8 बाँध बनाने का निर्णय करीब 7 साल पहले लिया। ये सभी बाँध ठाणे जिले में स्थित हैं। मगर उनका उद्देश्य यह नहीं है कि जिन इलाकों में वे बनाये जायेंगे उन इलाकों की जनता की सुविधा उनसे हो। वे तो बनाये जायेंगे मुंबई, नवी मुंबई तथा ठाणे शहर को पानी की जरूरत पूरी करने के लिये। जिन नदियों पर वे बनाये जायेंगे उन नदियों के इलाकों में दसियों हजार किसान तथा आदिवासी कई पीढ़
आगे पढ़ें