हिन्दोस्तान की कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी की केन्द्रीय समिति का बयान, 1 अगस्त, 2011
हिन्दोस्तान की कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी का मानना है कि संसदीय लोकतंत्र और पार्टी आधिपत्य वाली राजनीतिक प्रक्रिया की वर्तमान व्यवस्था आज वक्त से कदम नहीं मिलाती। यह व्यवस्था और इसका आधारभूत सिद्धांत, न केवल यूरोप से आयातित है, बल्कि यह कई सैकड़ों साल पुराना भी है। इसकी बनावट ही ऐसी है कि इसमें फैसले लेने की ताकत मुट्ठीभर विशेषाधिकार प्राप्त लोगों तक सीमित है।लोगों की सहमति से तैयार किये गये लोकपाल विधेयक को संसद में भेजने के आंदोलन और सत्तारूढ़ व विपक्षी पार्टियों द्वारा इस आंदोलन की विरोधता से एक अहम प्रश्न उठता है।
आगे पढ़ें