17 जून, 2011 को हरियाणा के गुड़गांव के मानेसर स्थित मारूती-सुजुकी फैक्टरी के प्रबंधकों के शोषण और अत्याचार के खिलाफ़, लगातार 13दिन के संघर्ष के बाद, वहां के मजदूरों ने जीत हासिल की। प्रबंधकों द्वारा 16 जून, 2011 की रात को निलंबित 11 कर्मचारियों को वापस काम पर लेने और मजदूरों को यूनियन बनाने की इजाज़त देने के समझौते के साथ, यह हड़ताल खत्म हो गयी। हमारे संवाददाता ने देखा कि 13दिन के कड
आगे पढ़ें