जैतापुर परमाणु परियोजना के विरोध में समाज के अलग-अलग तबके के लोग बढती तादाद में रास्ते पर आ रहे है.
जैतापुर परमाणु परियोजना के विरोध में समाज के अलग-अलग तबके के लोग बढती तादाद में रास्ते पर आ रहे है.
आल इंडिया पॉवर एन्जिनीर्स फेडरेशन ने एक सभा में जैतापुर परमाणु परियोजना को अपना कड़ा विरोध जताया. महाराष्ट्र राज्य सर्व श्रमिक महासंघ के मजदूर सभासदों ने तथा खेत मजदूर सभासदों ने एक बड़ी सभा में जैतापुर परियोजना का विरोध किया और शासन का जो दमनचक्र परियोजना-विरोधकों पर चल रहा है उसकी भर्त्सना की I पुने महानगरपालिका मजदूर यूनियन ने तीस हजार से ज्यादा राशि इकठ्ठा की और जैतापुर परमाणु परियोजना के संघर्ष को योगदान के रुप में दिया.
परमाणु परियोजना का विरोध केवल कुछ स्थानीय लोग तथा पर्यावरण-वादी कर रहे है यह सरकार का प्रचार कितना झूठा है यही इससे साबित होता है .