भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष को कौन नेतृत्व देगा?

संपादक महोदय,

पार्टी के अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट “मजदूरों और किसानों को भ्रष्टाचार खत्म करने के संघर्ष को अगुवाई देनी होगी” बेहद सटीक, शिक्षाप्रद है और इसके लिए मैं पार्टी को धन्यवाद देता हूँ। बदलते हुए राजनीतिक हालातों का वर्ग संघर्ष के आधार पर विश्लेषण करना, यानि मार्क्सवाद-लेनिनवाद के सिद्धांतों का इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए, इसका यह बढि़या उदाहरण है।

संपादक महोदय,

पार्टी के अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट “मजदूरों और किसानों को भ्रष्टाचार खत्म करने के संघर्ष को अगुवाई देनी होगी” बेहद सटीक, शिक्षाप्रद है और इसके लिए मैं पार्टी को धन्यवाद देता हूँ। बदलते हुए राजनीतिक हालातों का वर्ग संघर्ष के आधार पर विश्लेषण करना, यानि मार्क्सवाद-लेनिनवाद के सिद्धांतों का इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए, इसका यह बढि़या उदाहरण है।

इस लेख से यह साफ़ नजर आता है कि भ्रष्टाचार के मसले को समाज के केंद्र में लाने के पीछे सरमायदार के आपसी टकराव हैं और इसमें मुख्य सरमायदारी पार्टियां अहम भूमिका अदा कर रही हैं।

समाज के एक बड़े तबके को इस प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है और इजारेदारी मीडिया मसले के किसी एक हिस्से को उछालने का काम कर रही है। यह सारी प्रक्रिया ऐसे वक्त हो रही है जब देश भर के मजदूर, किसान, जनजाति लोग, नौजवान, महिला और सभी मेहनतकश लोग इस व्यवस्था से नाखुश है और यह महसूस कर रहे हैं कि पूंजीवाद इस देश पर एक अभिशाप है। मौजूदा राजतन्त्र इसी व्यवस्था का अभिन्न अंग है और भ्रष्टाचार इसकी मशीनरी में तेल का काम करता है। इसलिए इस भ्रष्टाचार रुपी तेल को राज तंत्र और व्यवस्था से अलग करके देखना अपने आप को गुमराह करना हैं और इसके पीछे बड़े सरमायदारों का हाथ है। इस बात के कई सबूत मिलते हैं कि मौजूदा व्यवस्था की विश्वसनीयत का संकट तेजी से गहराता जा रहा है और इसके चलते सरमायदारों के अलग-अलग गुटों और साम्राज्यवादियों को ऐसे कई मौके हाथ आ रहे है जहाँ वे दखलंदाजी करके समाज में चर्चा का अजेंडा तय कर रहे हैं, जैसे कि बयान में बताया गया है।

दूसरी ओर मजदूर वर्ग आंदोलन में सक्रिय जागरूक लोगों के सामने ऐसे कई मौके आ रहे है जिसका इस्तेमाल वे मौजूदा व्यवस्था का पर्दाफाश करने के लिए कर सकते हैं और आंदोलन की बागडोर अपने हाथ में ले सकते हैं। हिन्दोस्तान की कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी का यह बयान इस दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है, और इसके लिए मैं पार्टी का शुक्रिया अदा करता हूँ।

आपका

एस नायर, कोच्ची

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *