सम्पादक जी,
सम्पादक जी,
अप्रैल 1-15, 2010में समाज के उत्पादन से प्राप्त अतिरिक्त मूल्य पर मजदूरों के अधिकार को स्थापित करने का संघर्ष तेज़ करें, शहीदी दिवस 23मार्च भगत सिंह, महिलाओं के दमन का स्रोत शोषण पर आधरित समाज है, हिन्दोस्तान के सरमायदार बड़ी तेजी से सैन्य शक्ति को बढ़ा रहे हैं, आदि लेख बार-बार पढ़ने लायक और हमारे लिये प्रेरणा स्रोत हैं। चूंकि मैं एक समाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार होने के कारण ये लेख हमारे ज्ञान में चार चांद लगा रहे हैं। कुछ लेखों में समाधान न हो पाने के कारण हमें बैचेनी रहती है चूँकि सही ज्ञान विज्ञान से संभव हो सकता है। मैं आप के अखबार को बराबर पढ़ता हूं। शेष समाचार बाद में।
क्रान्तिकारी अभिवादन के साथ
जय प्रकाश
सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश