हेलेनिक पेट्रोलियम के कर्मचारियों ने 3अप्रैल, 2011से 10दिवसीय हड़ताल शुरू की जिससे आने वाले दिनों में बाजारों में तेल की कमी हो सकती है। एल.पे. के कर्मचारी हड़ताल से “थेसालोनिकी और एलेफसीना में खुल रही (एल.पे.
हेलेनिक पेट्रोलियम के कर्मचारियों ने 3अप्रैल, 2011से 10दिवसीय हड़ताल शुरू की जिससे आने वाले दिनों में बाजारों में तेल की कमी हो सकती है। एल.पे. के कर्मचारी हड़ताल से “थेसालोनिकी और एलेफसीना में खुल रही (एल.पे. की) नयी इकाईयों में सुरक्षित कर्मचारियों” की मांग कर रहे हैं। चूंकि एल.पे. का देश की चार में से तीन रिफानरियों – एस्प्रोपायर्गोस, एलेफसीना और थेसालोनिकी में – पर नियंत्रण है और पूरे बाजार का यह 60प्रतिशत उत्पादन करता है, हड़ताल से ईंधन की कमी हो सकती है।