संपादक महोदय
मैं हरियाणा में ग्रामीण चौकीदार हूं। हमारे संगठन, हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा, के सैकड़ों सदस्यों ने 23 फरवरी, 2011 को दिल्ली की रैली में हिस्सा लिया। उस रैली में आपका अखबार मजदूर एकता लहर मुझे मिला। मैंने अखबार को पढ़ा, मुझे बहुत अच्छा लगा।
हम हरियाणा के ग्रामीण चौकीदार अपनी कुछ मांगों को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ़ संघर्ष कर रहे हैं।
संपादक महोदय
मैं हरियाणा में ग्रामीण चौकीदार हूं। हमारे संगठन, हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा, के सैकड़ों सदस्यों ने 23 फरवरी, 2011 को दिल्ली की रैली में हिस्सा लिया। उस रैली में आपका अखबार मजदूर एकता लहर मुझे मिला। मैंने अखबार को पढ़ा, मुझे बहुत अच्छा लगा।
हम हरियाणा के ग्रामीण चौकीदार अपनी कुछ मांगों को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ़ संघर्ष कर रहे हैं।
अत: संपादक महोदय से निवेदन है कि हमारे संघर्ष के बारे में आप अपने अखबार मजदूर एकता लहर में जरूर छापें, हमारी मांगें निम्न प्रकार से हैं।
1- ग्रामीण चौकीदारों को चौथे दर्जे का कर्मचारी माना जाये तथा 1500रुपये मासिक वेतन को बढ़ाकर 10000रुपया किया जाये;
2-ग्रामीण चौकीदारों को महंगाई के मुताबिक वेतन में वार्षिक बढ़ोतरी की जाये;
3- पहचान पत्र पर वेतन दिया जाये तथा बीडीपीओ के हस्ताक्षर बंद किये जायें;
4- सभी चौकीदारों को बुढ़ापा पेंशन, मुनादी भत्ता 200रुपये दिया जाये;
5- सभी चौकीदारों को 100-100वर्ग गज के प्लाट दिये जायें;
6- नगर-निगम में लाये हुये आठ जिलों के गांव के चौकीदारों को न हटाया जाये तथा चौकीदारों का रुका हुआ वेतन शीघ्र दिया जाये;
7- ग्रामीण चौकीदारों के खाली पड़े पद तथा जनसंख्या के आधार पर 300घरों पर एक चौकीदार की नियुक्ति की जाये।
सुरेन्द्र सिंह चौकीदार
कुरूक्षेत्र