जो पायलट इंडियन एयरलाईन्स से विलय की गयी एयर इंडिया में आये थे, उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी दीर्घकालीन मांगें पूरी नहीं की जाती तो वे हड़ताल करेंगे।
जो पायलट इंडियन एयरलाईन्स से विलय की गयी एयर इंडिया में आये थे, उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी दीर्घकालीन मांगें पूरी नहीं की जाती तो वे हड़ताल करेंगे।
इन पायलटों को एयर इंडिया और विदेशी पायलटों के बराबरी का वेतन नहीं मिलता है। न ही उनके काम करने की शर्तें बराबरी की हैं। इस आंदोलन को इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसियेशन अगुवाई दे रहा है जिसमें 2007 के विलयन के दौरान इंडियन एयरलाईन्स से आये 800 पायलट शामिल हैं।