सात प्रांतों के 46 यूनियनों के प्रतिनिधि होटल कर्मचारी, मार्च के महीने में, होटल इम्प्लॉईज फेडरेशन ऑफ इंडिया (एच.इ.एफ.ओ.आई.) के सम्मेलन में गोवा में मिले। पार्टियों में बंटे इस उद्योग के मज़दूरों को एकजुट करने के लिये एच.इ.एफ.ओ.आई. का गठन 2007 में होटल व खानपान मज़दूरों के ट्रेड यूनियन के रूप में हुआ था।
सात प्रांतों के 46 यूनियनों के प्रतिनिधि होटल कर्मचारी, मार्च के महीने में, होटल इम्प्लॉईज फेडरेशन ऑफ इंडिया (एच.इ.एफ.ओ.आई.) के सम्मेलन में गोवा में मिले। पार्टियों में बंटे इस उद्योग के मज़दूरों को एकजुट करने के लिये एच.इ.एफ.ओ.आई. का गठन 2007 में होटल व खानपान मज़दूरों के ट्रेड यूनियन के रूप में हुआ था।
सम्मेलन ने होटल उद्योग में बढ़ते तौर पर मियादी ठेके पर नौकरी देने की, मज़दूरों को ठेके पर, या अनौपचारिक या ट्रेनी के जैसे नौकरी देने की मज़दूर-विरोधी कार्य प्रणालियों पर चिंता के साथ गौर किया। सम्मेलन में सात प्रांतों से आये प्रतिनिधियों ने इन समस्याओं से जूझने के लिये एच.इ.एफ.ओ.आई. द्वारा समन्वित देशव्यापी अभियान की योजना बनाई। फेडरेशन ने पूरे हिन्दोस्तान के होटल कर्मचारियों को एक देशव्यापी संगठन में संगठित करने के लिये भी कदम लिये।