पेंशनधारकों की भूख हड़ताल

मज़दूर एकता कमेटी के संवाददाता की रिपोर्ट

पंजाब सरकार पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा की अगुवाई में 8 फरवरी, 2025 को पेंशनधारकों ने अपनी मांगों को लेकर अलग-अलग जिला मुख्यालयों – फगवाड़ा, जलंधर, फाज़िल्का और बंगा आदि पर भूख हड़ताल आयोजित की।

1 Feb punjab pensioner worker dharnaपंजाब के विभिन्न विधायकों को मांगपत्र भी सौंपा गया। कार्यक्रम के अनुसार, बंगा, फाजिल्का, बल्लुआना और जलालाबाद हलकों के विधायकों को मांग-पत्र सौंपा। घोषित कार्यक्रम के तहत, 13 फरवरी को नवांशहर के विधायक तथा 18 फरवरी को बलाचौर के विधायक को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

पंजाब सरकार पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा ने मांग की है कि छठे वेतन आयोग की सिफ़ारिशों के अनुसार, पेंशन संशोधन किया जाये और उसमें बढ़ोतरी की जाए। वेतन आयोग की पे-रिवीजन का बकाया (एरियर) और डीए का एक-बार भुगतान किया जाये। कैशलेस हेल्थ कार्ड स्कीम दिया जाए। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के तहत काम कर रहे कांट्रेक्ट कर्मचारियों को स्थायी किया जाए, आशा वर्करों, आंगनवाड़ी और फैसिलिटेटरों को 18,000 रुपये प्रति माह वेतन मंजूर किया जाए। पंजाब के विभिन्न जिलों में पेंशनरों के खि़लाफ़ दर्ज़ मामलों को ख़ारिज़ की जाए।

पेंशनधारकों ने बताया कि आने वाले विधानसभा सत्र से पहले, विधानसभा की ओर कूच करेंगे और चंडीगढ़ में सरकार के खि़लाफ़ महारैली का आयोजन करेंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *