मज़दूर एकता लहर के संवाददाता की रिपोर्ट
23-24 जनवरी, 2025 को कर्नाटक के जिला धारवाड़ स्थित कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक के मुख्यालय पर बैंक अफसरों ने 2 दिन का प्रदर्शन आयोजित किया। इस प्रदर्शन की अगुवाई कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक अधिकारी महासंघ ने की।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महासंघ के नेताओं ने कहा कि कर्मचारी अपनी निर्धारित भूमिका से कहीं ज्यादा काम व जिम्मेदारी उठा रहे हैं। अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालने वाले कर्मचारियों को अतिरिक्त 6 प्रतिशत वेतन का हकदार माना गया, जिसे नए समझौते में बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है। समझौते के बावजूद, न तो पहले वाला और न ही संशोधित लाभ प्रदान किया जा रहा है।
उठाई गई प्रमुख मांगें :
- द्विपक्षीय समझौते के अनुसार, संशोधित वेतन और भत्ते लागू किया जाए।
- 2017 के सरकारी निर्देश के अनुसार, राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत, प्रबंधन का योगदान, 10 प्रतिशत की जगह 14 प्रतिशत जमा किया जाए।