मज़दूर एकता कमेटी के संवाददाता की रिपोर्ट
10 अक्तूबर, 2023 को दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेल चालकों ने ‘हंगर फास्ट’ के तहत एक धरना का आयोजन किया। इस धरना का आयोजन आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसियेशन (ए.आई.एल.आर.एस.ए.) द्वारा किया गया।
‘हंगर फास्ट’ के इस कार्यक्रम में उत्तरी रेलवे के विभिन्न मंडलों से आये रेल चालकों ने हिस्सा लिया। रेल चालकों ने अपनी मुख्य मांगों को लेकर उत्तरी रेलवे के महाप्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उठाई गई मुख्य मांगों में शामिल है – अगली ड्यूटी शुरू होने से पहले पर्याप्त विश्राम मिले; शंटिंग सुपरवाइज़र के बिना कोई भी शंटिंग कार्य को रोका जाये; मंडल की सभी लॉबियों में मूलभूत सुविधायें, शुद्ध पीने का पानी एवं स्वच्छ टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध हो; और महिला रनिंग स्टाफ के लिए महिला टॉयलेट उपलब्ध कराया जाए, पुरानी पेंशन योजना की बहाली हो; आदि।
विदित रहे कि रेल चालक रेलवे में हो रही दुर्घटनों से काफी चिंतित हैं। उन्होंने मांग की है कि रेल चालकों के खाली पदों को भरा जाये, ताकि लोको पायलट को बिना आराम किये 14-14 घंटे तक गाड़ी न चलानी पड़े।