मज़दूर एकता कमेटी के संवाददाता की रिपोर्ट
1 अक्तूबर, 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘पेंशन शंखनाद रैली’ का आयोजन किया गया। इस रैली में डेढ़ लाख से ऊपर कर्मचारी शामिल हुए। इस रैली का आयोजन नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेशन स्कीम ने किया। इस रैली में विभिन्न क्षेत्रों, जैसे रेल, डाक, रक्षा, शिक्षा, बैंक, बीमा आदि के मज़दूर शामिल हुये। उन्होंने न्यू पेंशन स्कीम को रद्द करने व पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की अपनी मांग को पुरजोर तरीके़ से उठाया।
देशभर से आये मज़दूरों से पूरा रामलीला मैदान भरा हुआ था। उन्होंने अपने हाथों में तख्तियां पकड़ी हुई थीं, जिन पर लिखा था – ‘पुरानी पेंशन बहाल करो!’, ‘निजीकरण मुर्दाबाद!’, ‘न ज्यादा, न कम, हमें चाहिए पुरानी पेंशन!’, ‘मज़दूर एकता ज़िंदाबाद!’, ‘एक ही मिशन, पुरानी पेंशन!’, ‘एन.पी.एस. गो बैक!’ आदि।
रैली को संबोधित करते हुए विभिन्न संगठनों के नेताओं ने एक आवाज़ में नई पेंशन को ख़त्म करने तथा पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग रखी। मंच से ऐलान किया गया कि पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली की मांग को लेकर आंदोलन को और तेज़ किया जायेगा।