टंकी की सफ़ाई करने के लिए उतरे पांच मज़दूरों की मौत

मज़दूर एकता कमेटी के संवाददाता की रिपोर्ट

30 अगस्त, 2023 को मध्य प्रदेश के जिला मुरैना में नूराबाद थाना क्षेत्र के धनेला गांव, आगरा-मुंबई रोड में स्थित साक्षी फूड प्रोडक्ट्स में गैस रिसाव के चलते पांच मज़दूरों की मौत हो गयी।

Murenaयह फैक्टरी फूड प्रोसेसिंग का काम करती है। जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में स्थित 9 फीट गहरे सेफ्टी टैंक की सफाई के लिए दो मज़दूर उतरे। टंकी के अंदर उतरे इन दोनों मज़दूरों को बेहोश होते देख अन्य तीन मज़दूर उन्हें बचाने के लिए टंकी में उतरे। इन सभी मज़दूरों ने टंकी के अंदर दम तोड़ दिया। इन मज़दूरों की मौत जहरीली गैस की वजह से हुई, ऐसा मज़दूरों का मानना है।

कंपनी मालिक की लापरवाही के चलते हुई इन मज़दूरों की मौत को लेकर आसपास के लोग काफी गुस्से में हैं। 2 सितम्बर को नूराबाद थाना के घुरैया बसई गांव में आसपास के गांव की महापंचायत हुई। पंचायत में यह बात आयी कि पहले भी इस फैक्ट्री के अंदर इस तरह की घटना हो चुकी है। महापंचायत ने प्रशासन से मांग रखी है कि प्रत्येक मृतक के परिवार को 50-50 लाख रुपए की सहायता, एक सदस्य को नौकरी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिया जाये। साथ ही थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग भी की गई है।

घटना के दिन मृतकों के रिश्तेदारों ने मौतों के असली कारण को छुपाने और मामले पर लीपापोती करके फैक्ट्री मालिक को बेक़सूर ठहराने की पुलिस और प्रशासन की कोशिशों का विरोध किया। पुलिस ने उनकी पिटाई की। इसका भी जमकर विरोध किया जा रहा है।

गुस्साए हुए लोगों ने 5 सितंबर को कलेक्ट्रेट के कार्यालय तक जुलूस निकाला और 6 सितंबर को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के मुरैना आगमन पर उनका घेराव किया।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *