राजस्थान की नर्सों ने अपनी मांगों को लेकर जयपुर में रैली की

मज़दूर एकता कमेटी के संवाददाता की रिपोर्ट

25_Aug_Nurses_Rally_in_Jaipur_Stage25 अगस्त, 2023 को राजस्थान नर्सेज़ संयुक्त संघर्ष समिति की अगुवाई में नर्सों ने जयपुर के रामनिवास बाग के पास रामलीला मैदान परिसर में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एक विशाल रैली की। इस रैली में जिला अस्पतालों, ग्रामीण चिकित्सालयों व प्राथमिक चिकित्सालयों में काम करने वाले हजारों नर्स शामिल हुए। रैली में 5 सितंबर से आम हड़ताल की घोषणा की गयी है। रैली के बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया।

जैसा कि मज़दूर एकता लहर में इससे पहले रिपोर्ट की गयी है, 18 जुलाई से पूरे राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले करीब 55 हजार नर्सिंग कर्मी अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी जायज़ मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है, इसलिए नर्सों के पास हड़ताल पर जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।

25_Aug_Nurses_Rally_in_Jaipur_Stage5 सितम्बर की हड़ताल से पहले, नर्सों ने घोषित किया है कि वे तरह-तरह के विरोध प्रदर्शनों के ज़रिये, अपना आंदोलन जारी रखेंगे। सभी चिकित्सा संस्थानों में सुबह 8 से 10 बजे तक प्रति दिन दो घंटे का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। आने वाले 27 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम हड़ताल का नोटिस दिया जाएगा।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *