अमर सिंह ब्रांच नहर के अवैध मोघों के विरोध में संघर्ष

Rajasthan water dharna-3उपतहसील रामगढ़ के किसानों और अमरसिंह ब्रांच के तहत आने वाले अन्य दूसरे गांवों के किसानों ने सिंचाई के लिये पर्याप्त पानी की आपूर्ति व अवैध मोघों को बंद करने की मांग को लेकर, 26 जून से धरना शुरू कर दिया है। यह धरना रामगढ़ उपतहसील के पास, नोहर-भादरा सड़क के किनारे किया जा रहा है।

अमरसिंह ब्रांच नहर में अवैध मोघों की वजह से इस क्षेत्र के कई गांवों की फ़सलें प्रभावित होती हैं। अवैध मोघों के ज़रिये बहुत ज्यादा पानी किसानों से छीन लिया जाता है। बिजाई के समय पर्याप्त पानी न मिलने के कारण फ़सलों की बुआई में देरी हो जाती है। किसान सिंचाई की इस समस्या को दूर करने की मांग करते आये हैं कि अवैध मोघों को साईज़, डिजाईन और ड्राइंग के आधार पर लगाया जाये।

विदित है कि किसानों ने 18 जून को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा था। ज्ञापन में स्पष्ट कहा गया था कि अगर एक सप्ताह के भीतर मोघों की समस्याओं को पूरी तरह हल नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज़ किया जायेगा। एक सप्ताह बाद भी जब प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की तो किसानों ने धरना शुरू कर दिया।

धरने का आयोजन अमरसिंह ब्रांच संघर्ष समिति भादरा-नोहर ने किया है। इस धरने में अमरसिंह ब्रांच के तहत आने वाले संबंधित गांवों के किसान हिस्सा ले रहे हैं। धरने में प्रत्येक दिन अलग-अलग गांवों के किसान क्रमिक रूप से शामिल हो रहे हैं। इसमें अभी तक रामगढ़, बरवाली, परलीका, गोगामेढ़ी, ढिलकी जाटान, दीपलाना, बडबिराना, नेठराना, आदि गांवों के किसान शामिल हो चुके हैं।

रामगढ़ में लोक राज संगठन के सर्व हिन्द उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा सहित सभी कार्यकर्ता धरने में लगातार शामिल हो रहे हैं और अपनी मांगों की आवाज़ को बुलंद कर रहे हैं।

प्रशासन किसानों की समस्याओं के प्रति हमेशा उदासीन रहता है। समस्याओं को हल करने की दिशा में कोई क़दम नहीं उठाता है। किसान अपनी मांगों को लेकर धरने में डटे हुये हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *