महान अक्तूबर समाजवादी क्रांति

105 साल पहले, 7 नवंबर 1917 को, बोल्शेविक पार्टी के नेतृत्व में रूस के मज़दूरों ने क्रांति में जीत हासिल की थी और पूंजीपतियों व जमींदारों के शासन के स्थान पर अपना शासन स्थापित किया था । उस क्रांति ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था । उसने दुनिया भर के सरमायदारों के दिलों में दहशत फैला दी थी । उसने सभी देशों के मज़दूरों और उत्पीड़ित लोगों में यह उम्मीद जगाई थी कि हर प्रकार के शोषण-दमन से मुक्त समाज का निर्माण करना मुमकिन है।

Lenin_in_Feb_revolutionहिन्दोस्तान की कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी की केंद्रीय समिति ने अक्तूबर क्रांति के शताब्दी वर्ष में, पूरी पार्टी को इस विषय पर शिक्षित करने के लिए एक अभियान चलाया था, कि कैसे बोल्शेविक पार्टी ने रूस के मजदूर वर्ग को क्रांति में जीत हासिल करने के लिए नेतृत्व दिया था । उस अभियान का समापन महान अक्तूबर समाजवादी क्रांति की शताब्दी पर एक सार्वजनिक उत्सव के साथ हुआ था, जिसमें मुख्य भाषण कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी के महासचिव कॉमरेड लाल सिंह द्वारा दिया गया था।

हम अपने सभी पाठकों से, कॉमरेड लाल सिंह के मुख्य भाषण और अक्तूबर क्रांति के शताब्दी वर्ष के दौरान मज़दूर एकता लहर में प्रकाशित अक्तूबर क्रांति पर लेखों का अध्ययन करने, का आह्वान करते हैं।

इनके लिंक नीचे दिए गए हैं।

Share and Enjoy !

Shares