हरियाणा के ”अतिथि” अध्यापकों ने, उनकी परिस्थिति के बारे में सरकार की उदासीनता पर ध्यान खींचने के लिये एक नये तरीके का विरोध आयोजित किया है। इन अध्यापकों को बकाया वेतन बहुत समय से नहीं दिया गया है। अध्यापक भिखारियों का कटोरा लेकर अंबाला की सड़कों पर आये हैं और जनता से अपने वेतन के लिये चंदा मांग रहे हैं। अध्यापक हरियाणा पाठशाला लेक्चरर असोसियेशन के झंडे तले विरोध
हरियाणा के ”अतिथि” अध्यापकों ने, उनकी परिस्थिति के बारे में सरकार की उदासीनता पर ध्यान खींचने के लिये एक नये तरीके का विरोध आयोजित किया है। इन अध्यापकों को बकाया वेतन बहुत समय से नहीं दिया गया है। अध्यापक भिखारियों का कटोरा लेकर अंबाला की सड़कों पर आये हैं और जनता से अपने वेतन के लिये चंदा मांग रहे हैं। अध्यापक हरियाणा पाठशाला लेक्चरर असोसियेशन के झंडे तले विरोध कर रहे हैं और उन्होंने बड़े-बड़े लकड़ी के कटोरे तैयार किये हैं जिन पर उन्होंने ”सरकारी कटोरा” लिखा है।
सरकारी स्कूलों के लेक्चरर, जिनको अतिथि अध्यापकों की श्रेणी में नियुक्त किया गया था, वे पिछले तीन महीनों से, शैक्षणिक साल के शुरुआत से, अपना बकाया वेतन पाने के लिये आंदोलन कर रहे हैं।