एयर इंडिया के पायलटों ने हड़ताल की धमकी दी

इंडियन कामर्शियल पायलट असोसिएशन (आई.सी.पी.ए.) में संगठित एयर इंडिया के पायलटों ने कहा है कि यदि उन्हें उनका वेतन नहीं मिलता है तो वे 10 फरवरी, 2011 से हड़ताल पर जायेंगे। यह बात ध्यान में रखी जाये कि पैसे की कमी का बहाना देकर एयर इंडिया का मैनेजमेंट पायलट और अन्य कर्मचारियों को नियमित वेतन देने में देरी कर रहा है। आई.सी.पी.ए.

इंडियन कामर्शियल पायलट असोसिएशन (आई.सी.पी.ए.) में संगठित एयर इंडिया के पायलटों ने कहा है कि यदि उन्हें उनका वेतन नहीं मिलता है तो वे 10 फरवरी, 2011 से हड़ताल पर जायेंगे। यह बात ध्यान में रखी जाये कि पैसे की कमी का बहाना देकर एयर इंडिया का मैनेजमेंट पायलट और अन्य कर्मचारियों को नियमित वेतन देने में देरी कर रहा है। आई.सी.पी.ए. के अधिकतर पायलट, पहले इंडियन एयरलाईन के पायलट रह चुके हैं। ये पाइलट सबसे ज्यादा आई.सी. और ए.आई. कोड के हवाई जहाजों को चलाते हैं। यह यूनियन पुराने इंडियन एयरलाईन्स के 850 में से 650 पायलटों का प्रतिनिधित्व करता है। बाकी पायलट मैनेजमेंट के पायलट हैं। आई.सी.पी.ए. के मुताबिक ये पाइलट भी अब हड़ताल में शामिल होने जा रहे हैं।
ऐसी खबर है कि एक अन्य पाइलट असोसिएशन, इंडियन पाइलट गिल्ड (आई.पी.जी.) के पाइलट जो कि पहले एयर इंडिया के पाइलट थे, वे भी अपना वेतन वक्त पर दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने का विचार कर रहे हैं।
एयर इंडिया के पाइलटों ने शिकायत की है कि उनको बीमारी की हालत में भी काम करने को मजबूर किया गया है, जिससे यात्रियों की जान को गंभीर खतरा हो सकता है।
इस तरह से 1000 से भी अधिक पाइलट विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं और उनके हड़ताल पर जाने की संभावना है। इससे राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय हवाई सेवा प्रभावित होगी। पाइलट और 31000 अन्य कर्मचारी इस बात से बेहद गुस्सा हैं कि एक तरफ तो मैनेजमेंट पैसे न होने का बहाना बताकर उनको नियमित वेतन देने से इंकार कर रहा है, और दूसरी ओर मैनेजमेंट ने इसी दौरान अधिकारियों को ऊँचे वेतन पर भर्ती किया है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *