रेल चालकों का 10वां अधिवेशन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ!

400_AILRSA_Derlhi_zone_con202110022 अक्तूबर, 2021 को दिल्ली में आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसियेशन (ए.आई.एल.आर.एस.ए.) के दिल्ली डिविजन का 10वां अधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। लखनऊ मंडल से मुख्य अतिथि, श्री संतोष सिंह हांडा शामिल हुए। अधिवेशन की अध्यक्षता कामरेड रामशरण ने की और मंच संचालन कामरेड सूरज कौशिक ने किया।

AILRSA_DELHI BGM-1इस अधिवेशन में दिल्ली मंडलों के सभी ब्रांच से आये 100 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मंडलों की समस्याओं और उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की गयी। वक्ताओं ने कहा कि वे रेलवे में निजीकरण करने के क़दमों का विरोध करते हैं। इन क़दमों में शामिल हैं सहायक रेल चालक से गार्ड का काम करवाना, ड्यूटी के घंटों को बढ़ाना, कम स्टाफ से ज्यादा से ज्यादा काम करवाना, डीजल इंजन के चालको से इलैक्ट्रिक इंजन चलवाना और इलैक्ट्रिक इंजन चालक से डीजल इंजन चलवाना। उन्होंने इन सभी क़दमों का विरोध किया। उन्होंने बताया कि ये सब नीतियां देश-विरोधी नीतियां हैं और इनके खि़लाफ़ सभी मज़दूरों को मिलकर संघर्ष करना पड़ेगा।

इस अधिवेशन में 6 लोगों की सब्जेक्ट कमेटी की ओर से जोनल सेक्रेट्ररी पदम सिंह गंगवार ने सदन में प्रस्ताव रखा। 17 लोगों की दिल्ली मंडल की कमेटी को चुना गया, जिसका समर्थन उपस्थित प्रतिनिधियों ने हर्षोल्लास से किया। कमेटी के पदाधिकारियों को भी चुना गया।

अधिवेशन का समापन “इंक़लाब ज़िन्दबाद!” “ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसियेशन जिन्दाबाद!” के नारों से हुआ।

Share and Enjoy !

Shares

One comment

  1. प्रशासन की मजदूर विरोधी ,तुगलकी फरमान जारी करके कर्मचारियों का शोषण किया जाना,साथ ही इस तरह से कार्य करवाना जिसमें संरक्षा सुरक्षा भंग हो और कि गलत परिणाम आने से रेलवे की छवि को धूमिल करवना इस तरह प्रशासन कर्मचारियों को मजबूर कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *