स्टेनलैस स्टील इकाई में संघर्ष

तमिलनाडु के तिरपुर में स्थित स्टेनलैस स्टील के बर्तन बनाने के कारखानों में काम करने वाले मज़दूर वेतन वृध्दि की मांग को लेकर 19 दिसम्बर से हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल में 2500 मज़दूर और उनके परिवार शामिल हैं।
तमिलनाडु के तिरपुर में स्थित स्टेनलैस स्टील के बर्तन बनाने के कारखानों में काम करने वाले मज़दूर वेतन वृध्दि की मांग को लेकर 19 दिसम्बर से हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल में 2500 मज़दूर और उनके परिवार शामिल हैं।
कई सप्ताह वेतन न मिलने के कारण, बड़ी संख्या में प्रवासी मज़दूर अपने-अपने गांवों में लौट गये क्योंकि वे रहने के लिये ऊंचे किराये देने में असमर्थ हैं। पिछला वेतन करार तीन साल पहले किया गया था। तेजी से बढ़ती कीमतों की भरपाई के लिये मज़दूरों की यूनियनें वेतन में वृध्दि की मांग कर रही हैं। परन्तु कारखानों के मालिकों का कहना है कि फाइबर ग्लास और प्लास्टिक बर्तनों के इस्तेमाल के बढ़ने से स्टील के बर्तन की खपत बाजारों में कम हो गयी है और वे सिर्फ थोड़ा ही वेतन बढ़ा सकते हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *