21 जुलाई, 2012 को मारूती-सुजुकी (मानेसर) के मजदूरों पर राजकीय दमन के खिलाफ़ दिल्ली के विभिन्न मजदूर संगठनों और जन संगठनों ने एकजुट होकर, दिल्ली स्थित हरियाणा भवन पर प्रदर्शन किया।
21 जुलाई, 2012 को मारूती-सुजुकी (मानेसर) के मजदूरों पर राजकीय दमन के खिलाफ़ दिल्ली के विभिन्न मजदूर संगठनों और जन संगठनों ने एकजुट होकर, दिल्ली स्थित हरियाणा भवन पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए, मजदूर एकता कमेटी के कामरेड संतोष कुमार ने कहा कि पूंजीपतियों के मुनाफों की रक्षा करने वाली केन्द्रीय व राज्य सरकार द्वारा फैलाये गये इस वहशियाना आतंक का हम सभी को मिलकर विरोध करना होगा। मजदूरों के यूनियन बनाने के अधिकार और अतिशोषण के खिलाफ़ संघर्ष करने के अधिकार की हिफाज़त में हम सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। आज का प्रदर्शन बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि हम सभी इस कठिन घड़ी में मारुति सुजुकी के मजदूरों के समर्थन में यहां एकजुट हुये हैं।
मजदूर एकता लहर मारुति सुजुकी के मजदूरों की हिफ़ाज़त में सभी संगठनों द्वारा आयोजित इस संयुक्त प्रदर्शन की सराहना करती है।
इस प्रदर्शन में एआईएफटीयू (न्यू), इंकलाबी मजदूर केंद्र, श्रमिक संग्राम कमेटी, सहित कई अन्य संगठन भी शामिल थे।