बिजली वितरण को निजी हाथ में सौंपने का विरोध

22 जुलाई, 2012 को चंडीगढ़ में बिजली कर्मचारियों के प्रमुख संगठन ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन ने सरकार व निगम प्रबंधन द्वारा पानीपत सर्कल और राज्य के अन्य शहरी व ग्रामीण फीडरों की बिजली वितरण प्रणाली को निजी हाथों में सौंपने के प्रयासों का वि

22 जुलाई, 2012 को चंडीगढ़ में बिजली कर्मचारियों के प्रमुख संगठन ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन ने सरकार व निगम प्रबंधन द्वारा पानीपत सर्कल और राज्य के अन्य शहरी व ग्रामीण फीडरों की बिजली वितरण प्रणाली को निजी हाथों में सौंपने के प्रयासों का विरोध किया है। इस दिशा में, संगठन ने प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है।

विदित है कि 14 अगस्त, 1998 को विद्युत बोर्ड तोड़कर किए गए निगमीकरण के बाद निगमों में लागू की गई आउटसोर्सिंग, निजीकरण, ठेकाकरण के आधार पर कार्यों को करवाया जा रहा है मसलन, रीडिंग, बिलिंग, कैश कलैक्शन, नए कंस्ट्रक्शन आदि कार्य ठेके पर करवाये जा रहे हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *