6 जुलाई, 2012 को दैनिक ट्रिब्यून में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, 5 जुलाई, 2012 को जिला मानसा के बरेटा में, पॉवर कार्पोरेशन के इम्पलॉइज फेडरेशन सर्कल ने संयुक्त बयान में बताया कि पॉवर कार्पोरेशन के भीतर से बढ़ रहे कार्य के बोझ के कारण तथा अधिकारियों के दबाव के चलते कर्मचारियों की दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है।
6 जुलाई, 2012 को दैनिक ट्रिब्यून में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, 5 जुलाई, 2012 को जिला मानसा के बरेटा में, पॉवर कार्पोरेशन के इम्पलॉइज फेडरेशन सर्कल ने संयुक्त बयान में बताया कि पॉवर कार्पोरेशन के भीतर से बढ़ रहे कार्य के बोझ के कारण तथा अधिकारियों के दबाव के चलते कर्मचारियों की दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कर्मचारियों को श्रम कानूनों के मुताबिक, 8 घंटे की डयूटी तथा साप्ताहिक आराम आदि नहीं मिल रहा है। काम के बोझ से कर्मचारियों को मानसिक परेशानी हो रही है। वर्ष 2002-03 में पूरे पंजाब में कनेक्शनों की संख्या 5543462 थी तथा कुल 85130 कर्मचारी कार्य करते थे। जबकि वर्ष 2010-11 में कनेक्शनों की संख्या 7320363 हो गई परन्तु कर्मचारियों की संख्या 55413 घट गई।
ऐसा भी नहीं है कि कार्यशैली में आधुनिकता आ गई है तथा काम मशीनों से होने लगा है, जो कर्मचारियों के कार्य का भार कम कर सकती हो। बल्कि, पुराने ढंगों से सारा लिखित सिस्टम ही चल रहा है। यूनियनों ने कार्पोरेशन के प्रबंधन तथा पंजाब सरकार से मांग की है कि रिक्त पदों को पूरा किया जाए तथा आऊटसोर्सिंग बंद किया जाये।