रेल चालकों की दिल्ली ब्रांच की गोष्ठी

आल इंडिया लोको पायलट्स एसोसिएशन (ए.आई.एल.आर.एस.ए.) की दिल्ली ब्रांच की गोष्ठी, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लोको वर्कशाप में 10 जून, 2012 को संपन्न हुई।

आल इंडिया लोको पायलट्स एसोसिएशन (ए.आई.एल.आर.एस.ए.) की दिल्ली ब्रांच की गोष्ठी, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लोको वर्कशाप में 10 जून, 2012 को संपन्न हुई।

इस गोष्ठी में नौजवान इंजन चालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ज्यादातर इंजन चालकों ने, बीते मई माह में ए.आई.एल.आर.एस.ए. की द्विवर्षीय ऑल इंडिया जनरल बॉडी मीटिंग में भाग लिया था, जो बैंगलुरू में दो दिन सफलतापूर्वक चली। उस मीटिंग में हुये फैसलों को लागू करने की सकारात्मक झलक इस गोष्ठी में आये इंजन चालकों के चेहरों पर स्पष्ट नज़र आ रही थी।

संगठन के केन्द्रीय उपाध्यक्ष का. रामशरण तथा ज़ोनल संगठन सचिव का. सुनील ने इस गोष्ठी की अध्यक्षता की।

संगठनकर्ता ने ऑल इंडिया जनरल बॉडी मीटिंग में हुई चर्चाओं और फैसलों पर रोशनी डाली। फैसलों को हर संभव लागू करने की रणनीति पर गोष्ठी में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।

आने वाले दिनों में उत्तरी रेलवे में संगठन को मजबूत करने, सदस्यता बढ़ाने और ब्रांच इकाईयों का गठन करने पर जोर दिया गया। इन फैसलों को लागू करने में उपस्थित इंजन चालकों ने अपनी प्रतिबध्दता को जाहिर किया।

गोष्ठी में उपस्थित केन्द्रीय पदाधिकारियों ने संगठन के आने वाले कार्यक्रमों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 17 जून, 2012 को गाजियाबाद में दिल्ली ब्रांच का गठन होगा तथा 28-29 जुलाई को होने वाली सेंट्रल वर्किंग कमेटी की मीटिंग की सूचना दी।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *