गोवा में दवाई बनाने वाली कंपनी के वेरना स्थित तीन युनिटों के तालाबंदी किये जाने के खिलाफ़ सैकड़ों मजदूरों ने युनिटों के गेट को बंद कर दिया और वाहनों को फैक्ट्री से बाहर जाने से रोका। इससे पहले तालाबंदी की गयी तीन युनिटों – ऑर्किड, कुअलप्रो और झेफिर के मजदूरों ने न्याय की मांग करते हुए मारगोवा के श्रम आयुक्त के दफ्तर पर प्रदर्शन आयोजित किया। मैनेजमेंट ने तालाबंदी का ऐलान तब किया जब मजदूरों
गोवा में दवाई बनाने वाली कंपनी के वेरना स्थित तीन युनिटों के तालाबंदी किये जाने के खिलाफ़ सैकड़ों मजदूरों ने युनिटों के गेट को बंद कर दिया और वाहनों को फैक्ट्री से बाहर जाने से रोका। इससे पहले तालाबंदी की गयी तीन युनिटों – ऑर्किड, कुअलप्रो और झेफिर के मजदूरों ने न्याय की मांग करते हुए मारगोवा के श्रम आयुक्त के दफ्तर पर प्रदर्शन आयोजित किया। मैनेजमेंट ने तालाबंदी का ऐलान तब किया जब मजदूरों ने वेतन में बढ़ोतरी की मांग की और कांट्रेक्ट मजदूरी का विरोध किया।