अपने देश के नवनिर्माण की ओर

महोदय, ”देश के नवनिर्माण के लिये संघर्ष तेज़ करें! हिन्दोस्तान की कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी की केन्द्रीय समिति का नव वर्ष संदेश” शीर्षक के बयान के जरिये, जनवरी 1 से 15, 2011 के अंक व वेब साईट में, पार्टी की केन्द्रीय समिति की शुभकामनायें लाने के लिये शुक्रिया!

महोदय, ”देश के नवनिर्माण के लिये संघर्ष तेज़ करें! हिन्दोस्तान की कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी की केन्द्रीय समिति का नव वर्ष संदेश” शीर्षक के बयान के जरिये, जनवरी 1 से 15, 2011 के अंक व वेब साईट में, पार्टी की केन्द्रीय समिति की शुभकामनायें लाने के लिये शुक्रिया! यह बयान प्रेरणादायक है, जो हिन्दोस्तान की कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी की विचारधारात्मक गहराई और तैयारी झलकाता है।
बहुत ही सरल भाषा में इस बयान ने देश के हालातों का, इसकी अर्थव्यवस्था व राजनीतिक व्यवस्था का, सार समझाया है और देश के ‘नवनिर्माण’ के लिये एक स्पष्ट विकल्प का प्रस्ताव रखा है। बयान स्पष्ट करता है कि इस महान कार्य को पूरा करने के लिये सिर्फ मज़दूर वर्ग ही सक्षम है, जिसकी ऐतिहासिक भूमिका पूंजीवाद को दफनाने की है। बयान यह भी स्पष्ट करता है कि वर्तमान व्यवस्था पूंजीपतियों की परजीविता की व्यवस्था है जो समाज में पैर जमाये हुये हैं और अपने पास के सभी साधनों के जरिये और भी तेजी से अपने आपको मालामाल कर रहे हैं। यह प्रक्रिया समाज में तालमेल बनाने में अक्षम है क्योंकि इसके कुछ अंश, अपने लिये सबसे अनुकूल अवसर बनाने के लिये, आम लोगों का खून चूस रहे हैं। संकट के दौरान विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और गुटों के बीच अंतरविरोध परस्पर-विरोधी नजर आ रहे हैं। परिणामस्वरूप, प्रतिनिधित्व लोकतंत्र की पूरी व्यवस्था बदनाम होती जा रही है और इसके शासक वर्ग के प्रति लोगों की घृणा बढ़ती जा रही है।
इस वर्तमान व्यवस्था से निकलने के लिये मज़दूर वर्ग को क्रांति में अगुवाई देने की अपनी ऐतिहासिक भूमिका निभाने के लिये सचेत तैयारी करनी होगी। हिन्दोस्तान की कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी के कम्युनिस्टों की मानसिक क्षमता देख कर, मुझे विश्वास है कि यह कार्य पूरा किया जायेगा।
भवदीय
एस. नायर, कोची

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *