बेहद दुख के साथ मजदूर एकता लहर यह सूचना प्रकाशित कर रही है कि कामरेड गुरचरण दास का देहांत हो गया है। वे 52 वर्ष के थे और उनकी मृत्यु 12 मार्च की सुबह अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुई। वे रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में कार्यरत थे। वे पिछले करीब तीन दशकों से हिन्दोस्तान की कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी के दृढ़ समर्थक थे और पार्टी के अखबार 'मजदूर एकता लहर' के वितरण में पूरी तरह से सक्रिय थे। उनके सगे
बेहद दुख के साथ मजदूर एकता लहर यह सूचना प्रकाशित कर रही है कि कामरेड गुरचरण दास का देहांत हो गया है। वे 52 वर्ष के थे और उनकी मृत्यु 12 मार्च की सुबह अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुई। वे रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में कार्यरत थे। वे पिछले करीब तीन दशकों से हिन्दोस्तान की कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी के दृढ़ समर्थक थे और पार्टी के अखबार 'मजदूर एकता लहर' के वितरण में पूरी तरह से सक्रिय थे। उनके सगे-संबंधी उन्हें 'पेन्टर' के नाम से पुकारा करते थे।
मजदूर एकता लहर उनकी इस असमय मृत्यु पर गहरा हार्दिक दुख प्रकट करती है, और सदमे की इस घड़ी में उनके परिवार तथा सगे-संबंधी के शोक में शामिल है।