पार्टी की निडरता के लिए धन्यवाद!

संपादक महोदय,

मैंने जनवरी 16-31 अंक 2में प्रकाशित लेख, 'पूंजीपतियों के संकट-ग्रस्त गणतंत्र की जगह पर मजदूरों और किसानों का गणतंत्र स्थापित करना होगा!' को पढ़ा। इस अंक में प्रकाशित लेख से पूरी तरह सहमत हूं।

संपादक महोदय,

मैंने जनवरी 16-31 अंक 2में प्रकाशित लेख, 'पूंजीपतियों के संकट-ग्रस्त गणतंत्र की जगह पर मजदूरों और किसानों का गणतंत्र स्थापित करना होगा!' को पढ़ा। इस अंक में प्रकाशित लेख से पूरी तरह सहमत हूं।

26 जनवरी, 1950 का हिन्दोस्तानी गणतंत्र, देश की जनता के साथ-साथ एक धोखा है। यह हजारों क्रान्तिकारी देशभक्तों के साथ एक धोखा था, जिन्होंने ऐसे हिन्दोस्तान की कल्पना की थी जिसमें शोषण-दमन और अत्याचार का अंत होगा। मेहनतकश जनसमुदाय अपने भविष्य के खुद मालिक होंगे।

बर्तानवी उपनिवेशवादियों के वफादार पूंजीपतियों की इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के हाथ में सत्ता आयी। उसके बाद देश की दिशा और नीति को सरमायदारों की भूख, उनकी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए चलाया गया।

ज्वलंत उदाहरण के तौर पर हम निजीकरण, उदारीकरण और वैश्वीकरण की नीतियों से देख सकते हैं। इसके अंतर्गत सार्वजनिक संस्थानों, जो लोगों के धन से बने थे, पूंजीपतियों के हवाले किया गया। भूमि-अधिग्रहण बलपूर्व पूंजीपतियों के मुनाफे के लिये किया जा रहा है।

इसका नतीजा साफ है कि अमीर और अमीर हो रहे हैं, गरीब और गरीब। मजदूर, किसान औरमेहनतकश जनसमुदाय की रोजी-रोटी पर चौतरफा हमले किये जाते रहे हैं। कुपोषण से लाखों-लाखों बच्चे साल दर साल मर रहे हैं।

आज हिन्दोस्तान में मजदूर, किसान, औरत और नौजवान रोजी-रोटी की असुरक्षा, श्रम कानूनों के उल्लंघन, खाद्य असुरक्षा के सवाल ज्वलंत हैं। आवास, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य इत्यादि जैसे बुनियादी अधिकारों से अधिकांश लोग वंचित हैं।

मुझे विश्वास है कि श्रम की लूट की इस पूंजीवादी व्यवस्था की कब्र खोदने में हम कामयाब होंगे। मैं हिन्दोस्तान की कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी का अभिवादन करता हूं कि जिन्होंने निडरता और बेबाक तरीके से हिन्दोस्तानी गणतंत्र पर लिखा।

हमें मार्क्सवादी-लेनिनवादी विज्ञान से लैस होना होगा और मजदूर वर्ग को राज्य सत्ता को अपने हाथ में लेने की तैयारी करनी होगी।

मार्क्सवाद-लेनिनवाद जिन्दाबाद!

जहीर मोहम्मद अंसारी,

नजफगढ़

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *