संपादक महोदय,
पार्टी की सफल 31वीं सालगिरह की मुबारकबाद! मजदूर एकता लहर, जनवरी के प्रथम अंक में कामरेड लाल सिंह का संदेश पढ़ा, खुशी की अनुभूति हुई। यूं तो उसमें कुछ नया नहीं था। पार्टी के एकमात्र उद्देश्य को दोबारा कामरेड ने हमें याद दिलाया।
संपादक महोदय,
पार्टी की सफल 31वीं सालगिरह की मुबारकबाद! मजदूर एकता लहर, जनवरी के प्रथम अंक में कामरेड लाल सिंह का संदेश पढ़ा, खुशी की अनुभूति हुई। यूं तो उसमें कुछ नया नहीं था। पार्टी के एकमात्र उद्देश्य को दोबारा कामरेड ने हमें याद दिलाया।
यह हमारी विशेषता है कि हम अपने लक्ष्य को न भूलते हुए काम को जारी रखते हैं। इसमें हमारी सफलता का राज़ है। मैं कामरेड को धन्यवाद देती हूं।
कामरेड से यह निवेदन है कि वे अपने संदेश में गंभीर राजनीतिक शब्दों का इस्तेमाल इस प्रकार करें कि आम मजदूरों के समझ में आये। मेरा कहने का मतलब यह है कि गंभीर राजनीतिक शब्द न तो युवाओं की समझ में आते हैं और न ही आम मजदूर को। जब हमारी बात किसी तक पहुंचेगी तभी हम उनसे क्रिया-प्रतिक्रिया की उम्मीद करेंगे।
ज्योति, नई दिल्ली