मजदूर वर्ग को राज में आना चाहिये!

संपादक महोदय,

नव वर्ष के अवसर पर कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी के महासचिव कामरेड लाल सिंह के द्वारा दिया गया संदेश बहुत अच्छा लगा। उन्होंने अपने संदेश में पार्टी सदस्यों और कम्युनिस्टों को आगे का रास्ता बताया। संदेश से जाहिर है कि पार्टी ने मजदूर वर्ग को राज्य सत्ता में लाने की दिशा में मजदूरों में अनथक काम किया है।

संपादक महोदय,

नव वर्ष के अवसर पर कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी के महासचिव कामरेड लाल सिंह के द्वारा दिया गया संदेश बहुत अच्छा लगा। उन्होंने अपने संदेश में पार्टी सदस्यों और कम्युनिस्टों को आगे का रास्ता बताया। संदेश से जाहिर है कि पार्टी ने मजदूर वर्ग को राज्य सत्ता में लाने की दिशा में मजदूरों में अनथक काम किया है।

मुझे इस बात में खुशी मिलती है कि मजदूर वर्ग को राज में आना चाहिए।

हम यह भी देखते हैं कि लोग हमारी बातों को बेकार कहकर कि मजदूर वर्ग का राज नहीं आ सकता है, निकल जाते हैं। हमें इस बात की बिल्कुल भी परवाह नहीं करनी चाहिए। वे अपने लोग गुमराह हैं और इस व्यवस्था की सोच-विचार से पीड़ित हैं। हमें पूरा विश्वास है मार्क्सवादी-लेनिनवादी विज्ञान पर।

हम जानते हैं कि बहुत सी पार्टियों ने लोगों को भ्रमित करके अपने साथ जोड़ रखा है। सरमायदार की कोशिश रहती है कि मजदूर वर्ग बतौर मजदूर किसी ऐसी कम्युनिस्ट पार्टी से न जुड़े, जो देश में इंकलाब चाहती है।

हमें अडिगता से पार्टी की दिशा को लगातार फैलाना चाहिए।

कामीनी, नई दिल्ली

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *