कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी की 31वीं सालगिरह पर शानदार समारोह

 

हिन्दोस्तान की कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी की 31वीं सालगिरह पर दिल्ली में 25 दिसंबर, 2011 को एक शानदार रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम को पार्टी के नौजवान कामरेडों ने संभाला।

 

हिन्दोस्तान की कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी की 31वीं सालगिरह पर दिल्ली में 25 दिसंबर, 2011 को एक शानदार रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम को पार्टी के नौजवान कामरेडों ने संभाला।

सभागृह खचाखच भरा हुआ था। बैठने की जगह न थी, कई लोग खड़े होकर ही कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे। अधिकतम सहभागी उच्चतर विद्यालय व कालेज के छात्र थे और 20-25 वर्ष के नौजवान मजदूर थे। इनमें से कई नौजवान पार्टी के उम्मीदवार सदस्य थे और बहुत से और नौजवान पार्टी में सदस्यता पाने की उम्मीद रखते हैं।

कार्यक्रम के आरंभ में कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी के इतिहास को बहुत ही सुन्दर तरीके से, अभिनय और कथा के जरिये, संगीत के साथ-साथ पेश किया गया।

इस सुन्दर और दिल छूने वाली प्रस्तुति में दर्शाया गया कि किन कठिन हालतों से कम्युनिस्ट आन्दोलन गुजर रहा था, जब निष्ठापूर्ण मार्क्सवादी-लेनिनवादियों के एक छोटे दल ने 1977 में उस हिरावल पार्टी की पुन:स्थापना करने का काम शुरू किया, जिसमें सभी क्रान्तिकारी कम्युनिस्ट काम कर सकते हैं। हिन्दोस्तान की कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी का जन्म 1980 में हुआ। उस समय से पार्टी में बहुत वृध्दि हुई है और वह परिपक्व होकर एक ऐसी पार्टी बन गई है, जिसकी बात सभी सच्चे कम्युनिस्ट गंभीरता से सुनते हैं, जो हमेशा मजदूर वर्ग के सांझे हित के अनुसार बात और काम करती है। आज हमारी पार्टी मजदूर वर्ग को शासक वर्ग बनने और समाज को सभी प्रकार के शोषण से मुक्त कराने के लिये समाज को पुनर्गठित करने के लक्ष्य और कार्यक्रम के इर्द-गिर्द, हिन्दोस्तानी कम्युनिस्टों की एकता पुन: स्थापित करने के संघर्ष को बहादुरी से नेतृत्व दे रही है।

अलग-अलग इलाकों के मजदूर वर्ग परिवारों के युवकों और युवतियों ने कई वृंद नृत्य पेश किये। इनमें परंपरागत समूह नृत्य और आधुनिक वृंद नृत्य के साथ-साथ कम्युनिस्ट क्रान्तिकारी सार का मिश्रण था। देश के अलग-अलग प्रान्तों से भांगड़ा, भोजपुरी समूह गीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये।

इस रंगारंग कार्यक्रम के बीच में पार्टी के कुछ अगुवा कामरेडों ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने नौजवानों से आह्वान किया कि हमारे समाज और राज्य के नवनिर्माण के कार्यक्रम के इर्द-गिर्द एकजुट हो जायें और एक ऐसे नये हिन्दोस्तान की रचना करें जिसमें मजदूर, किसान,औरत और नौजवान मालिक होंगे।

चार घंटों के इस कार्यक्रम के दौरान बहुत ही जोशभरा वातावरण रहा। सभी लोगों में भविष्य के लिये क्रान्तिकारी आशावादिता की भावनायें प्रेरित हुई। यह कार्यक्रम इन सालों में कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी की बढ़ती ताकत और प्रौढ़ता तथा पार्टी के क्रान्तिकारी दृष्टिकोण और राजनीतिक कार्यदिशा के प्रति नौजवानों के आकर्षण की प्रबल अभिव्यक्ति थी।

यह कार्यक्रम बहुत रोचक था और इस बात का पुख्ता सबूत था कि हमारे देश का नौजवान मजदूर वर्ग अवश्य ही शासन करने और देश के सभी मामलों का संचालन करने के काबिल है। उसे सिर्फ कम्युनिस्ट शिक्षा और राजनीतिक प्रशिक्षण की जरूरत है।

अंत में इंटरनैशनल गीत के साथ यह कार्यक्रम समाप्त हुआ।

 

 

 

 

 

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *