नव वर्ष 2012 के अवसर पर कामरेड लाल सिंह से पार्टी के सभी सदस्यों को शुभकामनाओं का संदेश

प्रिय कामरेडों, नव वर्ष आ रहा है और इस समय बीते वर्ष में किये गये काम को देखते हुये, मजदूर वर्ग और किसानों के अधिकारों की हिफाज़त में उन्हें संगठित करने के लिये आपने पूरी ताकत के साथ जो सारा काम किया है, उस पर मैं आपको बधाई देता हूं। पार्टी की कार्यदिशा से मार्ग प्रदर्शित होकर आपने यह सुनिश्चित किया है कि हम कम्युनिस्ट पूंजीपतियों की भटकाववादी हरकतों के शिकार न बनें। आपके काम की वजह से,

प्रिय कामरेडों, नव वर्ष आ रहा है और इस समय बीते वर्ष में किये गये काम को देखते हुये, मजदूर वर्ग और किसानों के अधिकारों की हिफाज़त में उन्हें संगठित करने के लिये आपने पूरी ताकत के साथ जो सारा काम किया है, उस पर मैं आपको बधाई देता हूं। पार्टी की कार्यदिशा से मार्ग प्रदर्शित होकर आपने यह सुनिश्चित किया है कि हम कम्युनिस्ट पूंजीपतियों की भटकाववादी हरकतों के शिकार न बनें। आपके काम की वजह से, बीते वर्ष में हमने काफी महत्वपूर्ण प्रगतियां की हैं।

जैसा कि आप सभी जानते हैं, बीते वर्ष में पूरी दुनिया में बड़ी उथल-पुथल रही है। पूंजीवादी व्यवस्था घोर संकट में फंसी हुई है। पूंजीपति संकट का बोझ मजदूर वर्ग और मेहनतकशों पर लाद रहे हैं। पूंजीपतियों ने फासीवाद और जंग फैला रखा है। मजदूर वर्ग को श्रमजीवी क्रान्ति का रास्ता लेने से रोकने के लिये वे तरह-तरह की भटकाववादी हरकतें कर रहे हैं। कम्युनिज्म का भूत उनके सामने मंडरा रहा है!

हम कम्युनिस्ट यह जानते हैं कि मजदूर वर्ग को श्रमजीवी क्रान्ति के लिये अगुवाई देना हमारी भूमिका और हमारा फर्ज़ है। हम जानते हैं कि मजदूर वर्ग को पूंजीवादी लोकतंत्र की जगह पर श्रमजीवी लोकतंत्र स्थापित करना होगा और शोषण-दमन से मुक्त नया समाजवादी समाज बनाना होगा। हमारे देश और दुनिया में हालतें यह मांग कर रही हैं कि मजदूर वर्ग अपने हाथों में राज्य सत्ता ले। इस ऐतिहासिक लक्ष्य को हासिल करने के लिये मजदूर वर्ग को तैयार करने का उत्साहपूर्ण और चुनौतीपूर्ण काम आगामी वर्ष में हम सब के सामने है।

कामरेडों, मजदूर वर्ग को अपने हाथ में राज्य सत्ता लेने के लिये तैयार करने की सख्त जरूरत के विषय पर चर्चा में सभी कम्युनिस्टों को शामिल करने की हमने एक अहम पहलकदमी की है। मैं आप से आह्वान करता हूं कि इस काम को उठायें और देश के कोने-कोने में इसे ले जाने में कोई कसर न छोंडे। ज़ो भी खुद को कम्युनिस्ट कहलाते हैं, उन पर हम यह दबाव डालें कि वे इस सवाल का स्पष्ट जवाब दें – मजदूर वर्ग को अपने हाथ में राज्य सत्ता लेने और पूंजीवादी लोकतंत्र के स्थान पर श्रमजीवी लोकतंत्र स्थापित करने के लिये व श्रमजीवी वर्ग को तैयार करने की सख्त जरूरत पर क्या वे सहमत हैं या नहीं?

कामरेडों, हम एक क्षण के लिये भी यह न भूलें कि हमारी सारी सफलताओं की कुंजी यह पार्टी है जिसे हमने बीते 31 वर्षों से, इतने प्यार और ध्यान के साथ बनाया है। हमने लेनिनवादी संगठनात्मक असूलों पर पक्के तौर से आधारित पार्टी बनाई है, जिसमें चिंतन और कार्य की एकता है। इसका श्रेय हम सभी को जाता है। प्रत्येक फैसला पार्टी के उपयुक्त संगठनों में खुली चर्चा के बाद लिया जाता है और हम सामूहिक फैसले लेने तथा व्यक्तिगत जिम्मेदारी निभाने के असूल को पूरी निष्ठा के साथ लागू करते हैं।

हमें मार्क्सवाद-लेनिनवाद के विज्ञान पर और इस विज्ञान पर आधारित हमारी पार्टी की कार्यदिशा में पूरा भरोसा है। इसी के सहारे हम इन बीते 31 वर्षों में क्रांतिकारी आशावादिता और दृढ़ता के साथ, इधर-उधर भटके बिना, आगे बढ़ते रहे हैं। मैं आप सभी से आह्वान करता हूं कि मजदूर वर्ग के बीच में, खास तौर पर सबसे संगठित व अगुवा मजदूरों के बीच में पार्टी के संगठनों को और मजबूत व विस्तृत करें।

प्यारे कामरेडो, मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी वर्ष में आप पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यों को पूरा करने में दुगुने जोश व दृढ़ता से काम करेंगे। मजदूर वर्ग और मेहनतकशों की मुक्ति के उद्देश्य के लिये खुद को समर्पित करने से बड़ा जीवन का कोई लक्ष्य नहीं हो सकता है!

हमारे देश के मजदूर वर्ग और किसान उस ताकत की खोज में है जो उन्हें अपनी मुक्ति की राह दिलायेगा। यह पार्टी, जिसका हमने निर्माण किया है व कर रहे हैं, यही वह ताकत है।

मैं आप सबको तथा आपके परिवारों को नव वर्ष की शुभकामनायें देता हूं! मुझे पूरा विश्वास है कि अपने विज्ञान के साथ हम नव वर्ष में और खूब सारी जीतें हासिल कर पायेंगे, ताकि पूंजीपति व साम्राज्यवादी हमारी प्रगति को देखकर, डर से कांपते रह जायेंगे।

हम सब ने मिलकर जो हासिल किया है, उसके लिये आप में से हरेक को हार्दिक बधाईयां और शुभकामनायें!

क्रांतिकारी अभिवादनों सहित,

लाल सिंह, महासचिव

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *