विधान सभा सत्र के आरंभ के एक दिन पूर्व, <
विधान सभा सत्र के आरंभ के एक दिन पूर्व, असंगठित क्षेत्र मजदूरों ने अपनी लम्बे समय से चली आ रही मांगों पर प्रकाश डालने के लिये, पूरे राज्य में प्रदर्शन किये।
10 नवम्बर को अपनी मांगों को लेकर बहुत सारे मजदूरों और मजदूर संगठनों ने तुतिकोड़ी, पलायमकोट्टयी, मदुरयी, तिन्डुकल, पेरियकुलम, त्रीचि, करूर, पुदूकोट्टयी, सेलम, नमक्कल, ईरोड, तिरूपुर, वेल्लोर, कृष्णागिरी, विल्लुपुरम, नागपटनम और तांजावुर में हड़तालों और प्रदर्शनों में भाग लिया। चेन्नई में मेमोरियल हॉल में प्रदर्शन हुये, जिनमें चेन्नई, कांचीपुरम और तिरूवल्लुर जिलों के मजदूर भी शमिल थे।