नयीवेली लिगनाइट कॉरपोरेशन तमिलनाडु के लगभग 13 हजार ठेके मजदूरों ने 6 हफ्ते की हड़ताल की। मैनेजमेंट के साथ समझौते के बाद 27 अक्तूबर को यह हड़ताल वापस ली गई। मजदूरों की मांगों में 10 नयीवेली लिगनाइट कॉरपोरेशन तमिलनाडु के लगभग 13 हजार ठेके मजदूरों ने 6 हफ्ते की हड़ताल की। मैनेजमेंट के साथ समझौते के बाद 27 अक्तूबर को यह हड़ताल वापस ली गई। मजदूरों की मांगों में 10 साल से अधिक काम करने वाले मजदूरों को नियमित बनाने, वेतन संशोधन करने, समान काम के लिये समान वेतन, आदि जैसी मांगे शामिल थीं। समझौते के अनुसार, ठेके मजदूरों को प्रतिमाह 1560 रुपये का अतिरिक्त वेतन तथा अतिरिक्त बोनस दिया जायेगा। 750 स्थाई मजदूरों ने भी हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी, जो मैनेजमेंट को समझौता करने को मजबूर करने में निर्णायक था। हड़ताल के दौरान पावर प्लांट के रास्ते रोके गये थे और बड़ी संख्या में मजदूरों ने गिरफ्तारी दी थी।