इस्पात मजदूरों ने राष्ट्रीय महामार्ग को रोका

पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में स्थित इस्पात फैक्ट्री के लगभग 1500 पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में स्थित इस्पात फैक्ट्री के लगभग 1500 मजदूरों ने 21 नवम्बर को राष्ट्रीय महामार्ग को बंद किया, जब मैनेजमेंट ने फैक्ट्री में काम रोकने का नोटिस लगा दिया। 5 घंटों तक लगातार राष्ट्रीय महामार्ग पर यातायात बंद रहा और अंत में सरकार को मैनेजमेंट, श्रम मंत्रालय और मजदूरों के बीच त्रिपक्षीय गोष्ठी का ऐलान करना पड़ा।

मजदूरों का कहना है कि बीते 8 महीनों से इस फैक्ट्री में कोई उत्पादन नहीं हो रहा है। मैनेजमेंट फैक्ट्री से मशीनों के पुर्जों की तस्करी कर रहा है और मजदूरों को कोई वेतन नहीं दिया जा रहा है। इन हालतों में मजदूरों ने 8 नवम्बर को फैक्ट्री के ऊंचे अफसरों को रात के 12 बजे तक घेर रखा था। मैनेजमेंट द्वारा इस अघोषित तालाबंदी की वजह से मजदूरों को सड़क रोकनी पड़ी और यह संघर्ष करना पड़ रहा है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *