हिन्दोस्तान की कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी की केंद्रीय समिति का बयान, 1 दिसंबर, 2021
हुक्मरान पूंजीपति वर्ग उदारीकरण और निजीकरण कार्यक्रम के खि़लाफ़ मज़दूरों और किसानों की बढ़ती एकता को तोड़ने के लिए, तरह-तरह के हथकंडों का इस्तेमाल कर रहा है। “इस्लामी आतंकवाद” और “सिख आतंकवाद” का हौवा खड़ा करना, सैकड़ों वर्षो पहले राजाओं द्वारा किए गए अपराधों के लिए पूरे मुसलमान कौम से बदला लेने की भावना की हिमायत करना, धार्मिक अल्पसंख्यकों के खि़लाफ़ झूठा प्रचार फैलाना और हिंसा भड़काना, ये सब उन पैशाचिक तरीकों में से कुछ हैं, जिनका हमारे हुक्मरान, लोगों को आपस में लड़वाने के लिए, नियमित तौर पर इस्तेमाल करते हैं।
आगे पढ़ें