मज़दूर एकता कमेटी के संवाददाता की रिपोर्ट
18 अक्तूबर को राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले की रावतसर तहसील के किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों के समाधान को लेकर उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन अखिल भारतीय किसान सभा व किसान मज़दूर व्यापारी संघर्ष समिति रावतसर की अगुवाई में किया गया। उपखंड कार्यालय के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गई कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना (आई.जी.एन.पी.) में चार में से दो समूह में पानी दिया जायेे, मूंग के एक-एक दाने को एम.एस.पी. पर ख़रीदा जाये, फ़सल बीमा क्लेम जारी किया जाये व डीएपी खाद की किल्लत को दूर किया जाये, आदि।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने बताया कि किसानों की फ़सल का पानी के बिना पकना संभव नहीं है। सरकार किसानों के साथ लगातार कुठाराघात कर रही है। किसान सरकार से मांग करते हैं कि आई.जी.एन.पी. में चार समूह में से दो समूह पानी दिया जाए जिससे किसानों की फ़सल की बिजाई एवं फ़सलों की पकाई हो सके। सरकार किसानों के हक़ का पूरा पानी दे।
वक्ताओं ने बताया कि किसान अपने हक़ का पानी लेकर रहेंगे, अन्यथा वे जिले में उग्र आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे। समय रहते किसानों की मांगें पूरी नहीं हुईं तो किसानों का आंदोलन वैसा उग्र रूप धारण कर लेगा जैसा 2004 का रावला घढ़साना आंदोलन बन गया था। हम सरकार से मांग करते हैं कि समय रहते हुए किसानों की मांगें पूरी की जाएं।
किसानों के एक बड़े प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।