एयर इंडिया के पायलट इंडियन पायलट्स गिल्ड के तत्वधान में, अपने 101 साथियों को काम पर वापस लेने व यूनियन को मान्यता देने की मांग को लेकर, प्रबंधक के खिलाफ़ दिल्ली में जंतर-मंतर पर 24 जून तथा मुंबई के आजाद मैदान पर 25 जून से भूख हड़ताल पर हैं। अखबार प्रेस में जाने तक, 29 जून, 2012 को हड़ताल 6ठे दिन जारी है और पायलेट्स शाम को कैंडल लाईट्स प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं।
एयर इंडिया के पायलट इंडियन पायलट्स गिल्ड के तत्वधान में, अपने 101 साथियों को काम पर वापस लेने व यूनियन को मान्यता देने की मांग को लेकर, प्रबंधक के खिलाफ़ दिल्ली में जंतर-मंतर पर 24 जून तथा मुंबई के आजाद मैदान पर 25 जून से भूख हड़ताल पर हैं। अखबार प्रेस में जाने तक, 29 जून, 2012 को हड़ताल 6ठे दिन जारी है और पायलेट्स शाम को कैंडल लाईट्स प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं।
उनके समर्थन में उनके परिवार के सदस्य भी धरने पर बैठे हैं।
पायलटों के संघर्ष को हिन्दोस्तान की कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी, लोक राज संगठन, ऑल इंडिया लोको रंनिग स्टाफ एसोसिशन, आल इंडिया वोल्टास एम्पलाईज फेडरेशन, मुम्बई के अलावा अन्य मजदूर संगठनों ने समर्थन दिया है।