पहला संस्करण मार्च 1996, पुनः अनुवादित संस्करण नवंबर 2016
यह दस्तावेज़, हिन्दोस्तान किस दिषा में? हिन्दोस्तान की कम्युनिस्ट ग़दर पार्टी के महासचिव लाल सिंह द्वारा पार्टी की केन्द्रीय समिति की ओर से 23.24 दिसम्बर 1995 को नई दिल्ली में हुए पार्टी के तीसरे सलाहकार सम्मेलन में पेष की गयी रिपोर्ट है। इसका पहला संस्करण तीसरे सलाहकार सम्मेलन के फैसले के तहत चर्चा के लिये मार्च 1996 में जारी किया गया था। बाद में केन्द्रीय समिति ने उसे स्वीकार किया और अक्टूबर 1998 में हुए द्वितीय महाअधिवेशन ने, आम कार्यदिशा प्रस्थापित करने के काम में इसे एक महत्वपूर्ण मीलपत्थर माना है। दूसरा पुनः अनुवादित संस्करण प्रकाशित किया जा रहा है।