मारूती-सुजुकी इम्प्लाईज यूनियन ने रैली निकली

Maruti Suzuki Employees Union12 सितम्बर, 2011 को मारूती-सुजुकी इम्प्लाईज यूनियन ने गुड कंडक्ट बांड की शर्त को हटाने, यूनियन के पदाधिकारियों सहित अन्य सभी मजदूरों को काम पर वापस लेने, यूनियन को मान्यता देने की मांग को लेकर गुड़गांव के कमला नेहरू पार्क से लेकर सचिवालय तक एक विशाल रैली निकाली। इस रैली में गुड़गांव और मानेसर स्थित अलग-अलग कंपनियों की यूनियनों और उनके कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Maruti Suzuki Employees Union12 सितम्बर, 2011 को मारूती-सुजुकी इम्प्लाईज यूनियन ने गुड कंडक्ट बांड की शर्त को हटाने, यूनियन के पदाधिकारियों सहित अन्य सभी मजदूरों को काम पर वापस लेने, यूनियन को मान्यता देने की मांग को लेकर गुड़गांव के कमला नेहरू पार्क से लेकर सचिवालय तक एक विशाल रैली निकाली। इस रैली में गुड़गांव और मानेसर स्थित अलग-अलग कंपनियों की यूनियनों और उनके कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस रैली में हजारों की संख्या में शामिल मजदूरों ने ‘पुलिस-मारूती-सुजुकी मैनेजमेंट गठजोड़ मुर्दाबाद!’, ‘मैनेजमेंट-श्रम आयुक्त गठजोड़ मुर्दाबाद!’, ‘गुड कंडक्ट बांड‘ नहीं सहेंगे!’, ‘श्रम कानूनों को लागू करो!’, ‘मारूती-सुजुकी इम्प्लाईज यूनियन जिंदाबाद!’, ‘मजदूर एकता जिंदाबाद!’ आदि नारे लगाये। रैली गुड़गांव के अलग-अलग बाजारों से होती हुई सचिवालय के मुख्य गेट पर पहुंची, गेट पर पहुंचने के बाद एक विशाल सभा की गयी और मारूती सुजुकी गुड़गांव-मानेसर के प्रबंधकों द्वारा गैर-कानूनी तालाबंद करने, श्रम कानूनों का उल्लंघन करने तथा हरियाणा के श्रम विभाग का मारूती-सुजुकी के प्रबंधक की वकालत करने आदि के बारे में ज्ञापन दिया गया।

Maruti Suzuki Employees Union Rally

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *