जनरल मोटर्स इंडिया की गुजरात
जनरल मोटर्स इंडिया की गुजरात के वदोदरा के पास हलोल फैक्ट्री में मजदूरों ने 4 दिन की हड़ताल की, जिसके बाद मैनेजमेंट के साथ समझौता होने पर, दो नवम्बर से काम फिर से चालू हुआ है। फैक्ट्री के लगभग 900 मजदूरों ने ऊंचे वेतन की मांग को लेकर हड़ताल की थी, जिसके कारण 450 गाड़ियों के उत्पादन की क्षति हुई।